क्या कहेंगे लोग? यह सबसे बड़ा रोग है । कवि ‘मजबूर ‘की यह पंक्तियां हैं। लोग क्या कहेंगे? यह सोचकर आदमी कुछ नहीं करता। लोग क्या कहेंगे ? यह सोचकर आदमी ना तो दिल खोल कर हंसता है और ना ही रोता है ,और अगर कुछ करता भी है तो यह सोच कर ही करता है कि अगर मैं ना करूंगा तो लोग क्या कहेंगे ? तो, आज का सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग ? आधुनिक युग की सबसे बड़ी बीमारी है। एक पढ़ा-लिखा नौजवान मंदिर और सत्संग आना चाहता है , धोती – दुपट्टा पहनकर श्री जी का अभिषेक और मुनि को आहार देना चाहता है मगर फिर वह यह सोच कर कि लोग क्या कहेंगे ? कुछ नहीं कर पाता। मैं कहता हूं – भाई! दुनिया तो यूं ही कहेगी और यूं भी कहेगी । दुनिया कहेगी। यह दुनिया बगैर कहे नहीं रहेगी।
बचपन की एक कहानी से आपको समझाता हूं।
बाप बेटे थे । गधे को लेकर गांव से शहर जा रहे थे ।गधा को साथ लिए पैदल चल रहे थे । गांव वालों ने उन्हें पैदल चलते देखा तो कहा – बड़े मूर्ख है । गधा पास में है और पैदल चल रहे हैं। बाप ने कहा – बेटा सुना ! यह लोग क्या कह रहे हैं ।बेटा बोला – हां पिताजी – आप गधे पर बैठ जाइए । बाप गधे पर बैठ गया । बेटा पैदल चलने लगा ।कुछ दूर पर फिर कुछ लोग मिले। उन्होंने कहा – देखो तो, कैसा निष्ठुर बाप है। खुद तो गधे पर चढ़ा है और नन्ही सी जान को पैदल चला रहा है। यह सुन कर बाप नीचे उतर गया और बेटे को बिठा दिया । फिर कुछ लोग मिले । बोले – देखो तो , कैसा नालायक बेटा है , खुद तो गधे पर मजे से बैठा है और अपने बूढ़े बाप को पैदल चला रहा है । यह सुन कर बाप – बेटे फिर परेशान हुए। अब की बार दोनों गधे पर बैठ गए। फिर कुछ लोग मिले । कहने लगे – देखो, कितने निर्दयी है । एक जानवर पर दो- दो लाश लदी जा रही है ।अब क्या करें ? बाप – बेटे परेशान।अब उन्होंने तय किया कि गधे को सिर पर उठाकर चलेंगे क्योंकि अब कोई पर्याय उपाय बचा भी नहीं था और उन्होंने गधे को कंधे पर उठा लिया और चलने लगे।तो लोग फिर हंसने लगे और कहने लगे कि देखो, दो- दो गधे एक गधे को लाद कर ले जा रहे हैं । इतना सब कुछ होने के बाद बाप ने बेटी से कहा – बेटे ! यह तो दुनिया है । तुम कुछ भी करो, यह कुछ ना कुछ जरूर कहेगी । कुछ करो तो कहेगी और कुछ ना करो, तब भी कहेगी । बगैर कहे दुनिया नहीं रह सकती। इसीलिए अब कौन क्या कर रहा है ? यह देखने और सुनने की जरूरत नहीं है । अपने विवेक से काम लो और काम करते चलो । कहने वालों की तरफ ध्यान ही मत दो । हाथी चलेगा तो कुत्ते भौंकगे जरूर ।
तो , आज का सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग ?